कानपुर-साढ़ थाने के सामने से नहर मे बहते निकल गए दो शव

*थाने के सामने से राम गंगा नहर से गुजर गए दो शव*
➡️साढ़ थाने के सामने से नहर मे बहते हुए निकल गए दो शव....
➡️साढ़ पुलिस करती रही अपने क्षेत्र से गुजर जाने का इंतजार.....
घाटमपुर! साढ़ थाना क्षेत्र के राम गंगा नहर में शनिवार शुबह लगभग दो सौ मीटर के अंतर से लगभग दस किलो मीटर तक दो युवकों के शव बहते हुए निकल थाना साढ़ से मात्र सौ मीटर की दूरी पर सैकड़ों लोगों की भीड़ खड़ी शव को बहते देखते रहे लेकिन साढ़ पुलिस जानकारी के बाद भी शवों को नहर से निकलवाने की जहमत नहीं उठाई जब कि प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने की बात समझ मे आ रही थी
साढ़ थाना क्षेत्र के गांव बंजारी देवसढ़ बेहटा गम्हीरपुर साढ़ महनीपुर मिर्जापुर तिवारीपुर बरईगढ़ असवानगर उमरा मोहम्मदपुर नर्वल आदि गांव से होते हुए साढ़ थाने के सामने से राम गंगा नहर में शनिवार सुबह आठ बजे से बारह बजे तक बहते हुए जा रहे थे सोशल मीडिया मे खबर चलने व साढ़ एस ओ से बात कर शव के बहते हुए जाने के बाद भी साढ़ पुलिस हरकत मे नहीं आयी और शव बहते हुए सीमा से बाहर फतेहपुर पहुंच गए साढ़ पुलिस के इस क्रत्य की अब चर्चा क्षेत्र मे जोरों से हो रही है वही कुछ लोग इस घटना को जोड़ कर सीधे उत्तर प्रदेश सरकार को कोष रहे हैं लोगों का कहना है कि बर्तमान सरकार मे पुलिस पूरी तरह निरंकुश नजर आ रही है अपराध दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है जब कि उत्तर प्रदेश सरकार कान मे तेल डाले बैठी हुई है मौके पर लगी भीड़ आने वाले चुनाव मे इसका जवाब उत्तर प्रदेश सरकार को देने की बात कहते हुए लोग नजर आ रहे थे
साढ़ पुलिस के इस क्रत्य की चर्चाएं क्षेत्र मे जोरों से हो रही है एक साथ दो शव बहते हुए थाने के सामने से निकल जाने की ऐसी घटना सायद ही इससे पहले कभी किसी देखी हो आस-पास के ग्रामीण पुलिस के इस संवेदन हीनता की चर्चाएं जोरों से कर रही है लोगों का कहना है कि ऐसी घटना इससे पूर्व कभी नहीं देखी गयी जब दिन मे दस किलो मीटर तक दो शव बहते हुए निकल गए और एक लकड़ी से लोड गाड़ी का कई किलो मीटर तक पीछा करने वाली पुलिस थाने से सौ मीटर दूर नहर तक नहीं पहुंच सकी धन्य है उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार !!