अलौकिक छटा वाली शिवलिंग है मैनपुरी के ग्राम नौनेर में

अलौकिक छटा वाली शिवलिंग है ग्राम नौनेर में

मैनपुरी थाना दन्नाहार के अंतर्गत ग्राम नौनेर एक ऐसा गांव है जो प्राचीन काल से बड़ी जनसंख्या वाला गांव अगर इसकी ग्राम पंचायत की बात करें तो यहां की ग्राम पंचायत में 42 गांव लगते हैं 42 गांव का मिलकर एक साथ सरपंच चुना जाता है यहां की प्राचीन विशेषता है कि प्राचीन काल से लोग कहते चले आ रहे हैं यहां की पूरी ग्राम पंचायत में 900 कुआ और 89 तालाब है ग्राम नौनेर के उत्तर दिशा में नदी है प्राचीन समय में बताया जाता है कि एक बार नदी में अधिक बाढ़ आने पर जब पानी गांव की ओर बढ़ने लगा तो गांव के ही एक भोला नाम के व्यक्ति ने इतना बड़ा बांध बना दिया के पानी को ही वापस लौटना पड़ा ग्राम पंचायत नौनेर में बहुत ही चमत्कारिक प्राचीन शिव मंदिर भी ग्राम नौनेर में उपस्थित है इस मंदिर की खास विशेषता है यहां मंदिर का निर्माण किसने और कब कराया गांव में कोई भी व्यक्ति बताने की समर्थ में नहीं है इतना प्राचीन मंदिर है कि यहां इसके निर्माण की जानकारी किसी को नहीं है मंदिर परिसर में कम से कम 100 वर्ष पुरानी नाग नागिन की जोड़ा भी रहता है यहां पर प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष मेला का आयोजन भी किया जाता है यह मेला 21 मई से 23 मई तक चलता है सोमवार के दिन बड़ी बड़ी दूर से भक्तों का आना जाना अभी लगा रहता है पुरानी शिवालय को खंडहर देखकर गांव वालों के सहयोग से सभी ग्राम वासियों ने मिलकर पुनः मंदिर का कायाकल्प कराया गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मंदिर परिसर प्रांगण में श्री रूद्र यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जाएगा जिसमें यज्ञ आचार्य के रूप में वृंदावन धाम से अंकुर अवस्थी जी यज्ञ के आचार्य रहेंगे वही श्रंखला में भागवत प्रवक्ता के रूप में बटेश्वर धाम से साध्वी ऋचा जी जो की भागवत की उद्गार विद्वान हैं सभी ग्राम वासियों का कहना है कि यह यज्ञ का आयोजन इस वर्ष मंदिर परिसर पर पहली बार किया जा रहा है यह यज्ञ हम सब मिलकर गांव की सुख शांति के लिए कर रहे हैं