बिना अनुमति पहुँचे कांग्रेसी नेता अजय चंद्राकर का विरोध करने? कोरोना नियमो की उड़ी धज्जियाँ????

कुरूद-युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश संगठन की आव्हान पर भाजपा कार्यालय या भाजपा विधायक को केटली थुक एवं पान दान करने का आंदोलन का आयोजन किया गया पर यह आंदोलन को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त थी और इस आंदोलन में भाजपा कार्यालय में युकांइयों एवं भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के मध्य हल्की झूमा झटकी विधायक अजय चंद्राकर के सामने हुई।
ज्ञात हो कि 25-30 की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू ब्लॉक अध्यक्ष डुमेश साहू के नेतृत्व में नगर भ्रमण करते हुए भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचे जहां उन्होंने मोदी सरकार भाजपा और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की नारेबाजी के समय क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर कार्यालय में ही मौजूद थे युवा कांग्रेसी जबरदस्ती कार्यालय में प्रवेश करना चाहते थे जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तब क्षेत्रीय विधायक ने कुछ युकांईयो को कार्यालय में बुलाकर चर्चा करने का प्रयास किया और यूकां प्रभारी को गमछा भेंट करने का प्रयास किया तभी यूकांई गुस्से में आ गए और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को विधानसभा युकांअध्यक्ष देवव्रत साहू ने जबरदस्ती कांग्रेस का गमछा अजय चंद्राकर को फेककर पहनाने का प्रयास किया हालांकि अजय चंद्राकर ने मना किया और उसके बाद यूंकाई जबरदस्ती करने लगे तब मौजूद पुलिसकर्मी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दूर करने का प्रयास किया बात इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की भी देखने को मिली जिसमें विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कांत साहू भाजयुमो कार्यकर्ता किशोर कुर्रे के साथ-साथ युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम को हल्की चोटें आई।

विदित हो कि विधायक अजय चंद्राकर अपने पूर्व कार्यक्रम के अनुसार शाम 4:00 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचे थे और वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में थे तभी यूंकाई कार्यालय के बाहर एवं कार्यालय के अंदर भी भाजपा सरकार और मोदी सरकार तथा क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। धक्का मुक्की के शांत होने के बाद क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर के साथ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम और उनके साथ आए प्रभारी भी भाजपा कार्यालय में बैठकर शांतिपूर्ण चर्चा की एवं घटित घटनाक्रम की निंदा दोनों पक्षों द्वारा की गई।
जानकारी मिल रही है कि युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित इस आंदोलन की अनुमति अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से नहीं ली गई है और ना ही कोई सूचना उक्त कार्यालय को दी गई है जिससे मामला पेचीदा होता दिखाई दे रहा है और जानकारी मिल रही है कि युवा कांग्रेस द्वारा एक आवेदन इस आंदोलन के संबंध में पुलिस थाना कुरूद में दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक भाजपाई कुरूद थाना अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे।
इस संबंध में चर्चा करते हुए क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में सभी को अपना विरोध प्रदर्शित करने का अधिकार है पर असभ्यता से किया जाने वाला आंदोलन हमेशा निंदनीय है और रहेगा कांग्रेसियों द्वारा धक्का-मुक्की किया जाना और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा संयमित व्यवहार करना दोनों ही दलों के विचारधारा और संस्कार को प्रदर्शित करता है उन्होंने बताया कि मैं तो युवा कांग्रेस द्वारा दिए जाने वाली भेंट को लेने के लिए तैयार था पर एकाएक झुमाझटकी करना निश्चित रूप से निंदनीय है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पवन तिवारी सहप्रभारी जिला धमतरी आकाश दीक्षित सहप्रभारी जिला धमतरी कृष्णा मरकाम जिलाध्यक्ष धमतरी देवव्रत साहू अध्यक्ष विधानसभा कुरुद डुमेश साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस तोषन साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मगरलोड योगेश कुर्मी ब्लॉक प्रवक्ता रविंद्र साहू भारत भूषण साहू खिलेंद्र साहू योगेश महिम शुक्ला योगेश साहू उमाशंकर साहू पुणेइंद्र साहू उमेश साहू चुनेश्वर साहू एक्स साहू धर्मपाल साहू मुकेश साहू चिमन साहू हेलन सिंह साहू तुकेश साहू योगेश साहू मिलन साहू पुखराज साहू और युवा कांग्रेस कुरूद विधानसभा के समस्त पदाधिकारी और कांग्रेस के सदस्य सम्मिलित हुए।