JEE परीक्षा घोटाले पर केंद्र सरकार के विरुद्ध NSUI गौरेला,पेंड्रा,मरवाही ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव

केंद्र सरकार के द्वारा लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली किया जा है, और फर्जी तरीकों से लोगों का चयन किया जा रहा है, चाहे वो vyapam घोटाला हो , SSC CGL घोटाला हो , AI PMT घोटाला हो, लगातार कई घोटाले कर फर्जी तरीके से भर्ती किया जाता है हाल ही में JEE परीक्षा में घोटाले कर भर्ती किया जा रहा है, इसी को देखते हुए आज जिला गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, NSUI ने जिला अध्यक्ष शुभम पेंद्रो के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि छात्र हित में निर्णय नहीं लिया जाता है तो NSUI चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

इस दौरान NSUI जिलाध्यक्ष शुभम पेंद्रो जी,जिला उपाध्यक्ष अनुज ताम्रकार,विधान सभा अध्यक्ष,आशीष श्रीवास , जिला महामंत्री,दानिश खान, जिला महा सचिव सार्थक गुप्ता,जिला सचिव सूरज यादव , ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही गजेन्द्र पनिका, ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला विक्की वासुदेव,ब्लॉक अध्यक्ष पेंड्रा सोहम गौतम, निखिल चतुर्वेदी, सजल जैन,आकिब, गुलशन तिवारी, अशोक , सागर , मनोहर, शेशमण यादव, एवम् जिले के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे l