नाराणी में किसान के साथ हुई तीन लाख उन्तीस हजार रूपये की लुट के मामले में एक गिरफ्तार

{Dilip sen@pratapgarh}

प्रतापगढ़।नारायणी गांव में किसान के साथ हुईतीन लाख उन्तीस हजार रूपयेकी लूट के मामले में छोटी सादड़ी पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रोहित कुमार ने बताया किपुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के द्वारा चलाये जा रहे संपति संबधी अपराधो मे मुल्जिमानों की धरपकड अभियुक्त के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरीजीवलाल मीणा एवं पुलिस उप अधीक्षक पर्वत सिह वृताधिकारी छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में रोहित कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे 18 अगस्तको प्रार्थी ईश्वरलाल पिता मोहनलाल धाकड उम्र 38 सालवली का खेड़ा थाना बड़ीसादडी चितौडगढ़ ने उपस्थित थाना रिपोर्ट पेश कि 17अगस्त को सुबह करीब 7 बजे गेहु बेचने के लिए नीमच मण्डी गया था। गेंहु बेच कर गेंहूँ के कुल 3 लाख 29 हजार रूपये मेरी मोटरसाईकिल की साईड की डीकी में रख कर अपनी मोटर साईकिल आरजे 09 डीएस. 7013 बजाज सीटी 100 ईएस. से अकेला ही शाम करीब 4.15 पीएम पर सामान खरीदकर रवाना होकर नाराणी चौकी से थोड़ा आगे पहुंचा कि मेरे पीछे से एक मोटर साईकिल पर दो अज्ञात बदमाश आये जिन्होने मुझे पीछे से पत्थर की नीचे गिर दिया और मेरी मोटरसाईकिल व 3 लाख 29हजार रूपये लूट कर भाग गये। टीम द्वारा कार्यवाहीप्रकरण में टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश मे नाराणी चौकी केसुदा धामनिया बघाना नीमच कृषि मण्डी नीमच रेल्वे स्टेशन बस स्टेशन पर की गई छोटीसादडी से नीमच प्रति दिन इस रूट पर आने जाने वालो पर कड़ी निगरानी रखी गई कृषि मण्डी नीमच व केसुदा से नीमच तक रोड के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। मुखबीरो की सहायता से प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज सदिग्धो पर नजर रखी गई रमेश चन्द्र मीणा के साईबर सेल का विशेष सहयोग एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया। घटना आधार पर से पहले व उसके बाद नीमच से नाराणी चौकी के मध्य आने जाने वाले पर निगरानी के दौराने इमरान ऊर्फ ईलु पिता इरशाद मुसलमान उम्र 24 साल निवासी बघाना थाना बघाना जिला नीमच (म.प्र.) सदिग्ध होने से दिनांक 02 सितम्बर को पूछताछ की गई। पुछताछ सीसीटीवी फुटेज अनुसंधान में एकत्रित हुए साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त इमरान ऊर्फ ईलु मुसलमान को गिरफतार किया गया। अभियुक्त इमरान ऊर्फ ईलु मुसलमान ने पूछताछ के दौराने अपने साथीयों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। घटना से पूर्व अभियुक्त इमरान ऊर्फ ईलुमुसलमान व उसके साथीयो के द्वारा किसान प्रार्थी ईश्वरलाल की निगरानी की गई ओर नाराणी से आगे सुनसान स्थान पर प्रार्थी ईश्वरलाल को चलती मोटरसाईकल पर निचे गिरा कर 03 लाख 29 हजार रुपये व उसकी मोटर साईकल लुट कर भाग गये। अभियुक्त इमरान ऊर्फ ईलु मुसलमान से प्रकरण बरामदगी व अन्य साथी मुल्जिमानों की गिरफतारी के लिये अभियुक्त को पीसी रिमाण्ड के लिंक न्यायालय प्रतापगढ़ में पेश किया गया है।पुलिस टीम में शंकरलाल उ.नि ,अमरसिंह हैड कानि ,चन्द्रपासिह कान,रमेशचंद्र मीणा कानि साईबर सैल , मुकेश कुमार कानि,सुरेशचन्द्र,विनय प्रतापसिंह कानि मोजुद रहे