कप्तान मेहरबान, तो महिला हेड कांस्टेबल पहलवान!रायबरेली महिला थाने में सिपाही रही कुसुम इसी थाने प्रमोशन के बाद भी चार साल से एक ही थाने में जमी है हेड कॉन्स्टेबल कुसुम देवी

कप्तान मेहरबान, तो महिला हेड कांस्टेबल पहलवान!रायबरेली महिला थाने में सिपाही रही कुसुम इसी थाने प्रमोशन के बाद भी चार साल से एक ही थाने में जमी है हेड कॉन्स्टेबल कुसुम देवी

रायबरेली! महिला थाने में एक महिला हेड कांस्टेबल लगभग चार साल से जमी हुई है । जबकि ईमानदार तेज तर्रार अच्छी छवि के जानने वाले एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने क्षेत्र में सुदृढ़ व्यवस्था कायम रखने के लिए जनपद रायबरेली में काफी दिनों से एक ही थाने में जमे हुए दरोगाओं और कांस्टेबलों का पिछले दिनों ही फेरबदल किया था । लेकिन महिला थाने में तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल पर कप्तान साहब की मेहरबानी के चलते उसका नंबर तक नहीं आ पाया । जिससे क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं भी हैं।महिला हेड कॉन्स्टेबल की इन घटनाओं के मामलों में आर्थिक सांठगांठ में भी मुख्य भूमिका रहती है ।महिला हेड कॉन्स्टेबल के द्वारा छोटे से बड़े मामलों के निस्तारण हेतु अच्छी से अच्छी धन राशि इनके द्वारा वसूले जाते है इसकी जानकारी थाना प्रभारी को नही हो पाती जिसका जीता जागता उदाहरण जब भी चाहो महिला थाने रायबरेली में जाकर साच्छात देखा या लिया जा सकता और इनके द्वारा आर्थिक सांठगांठ की जाती है ।जिससे वह खासतौर पर महिला थाने में चर्चाओं में रहती हैं महिला ।हेड कॉन्स्टेबल कुसुम देवी के इशारे पर चलता है थाना थाने में अभी हाल ही में एक मामला सामने आया है। 15 अगस्त को हेड कॉन्स्टेबल कुसुम देवी द्वारा उल्टा झण्डा लगाया था जिसकी गाज महिला थाना प्रभारी पर पड़ी ।