स्वागत की माला उतरती नहीं है उसके पहले ही हो जाता स्थानांतरण 

Dilip sen@pratapgarh

प्रतापगढ़। जिले के थाने में हर रोज बदल रहे हैं थाने के हाकम जिससे जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ है जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा हर रोज तबादला लिस्ट जारी की जा रही है जिसमें जिले में हर थानाधिकारी को पल-पल में बदला जा रहा है जिसके चलते जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ है 20 दिनों के अंदर कई थानाधिकारी वह सीआई के स्थानांतरण होने पर प्रतापगढ़ जिले सहित विभिन्न थानों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है थाना अधिकारी जिस थाने में पदभार ग्रहण करते हैं उस कार्यप्रणाली को समझते हैं उससे पहले ही उनका स्थानांतरण अन्य जगह कर दिया जाता है जिस पर कहीं थानों में एक चर्चा बनी हुई है हाल ही में धरियावद में सीआई दिलीप सिंह को पुलिस लाइन में करते हुए उनकी जगह सीआई कृष्णचंद बुनकर को लगाया था वही आज नई लिस्ट में सीआई कृष्ण चंद बुनकर को सालमगढ़ में भेज दिया गया वही सालमगढ़ थाना अधिकारी रोहित कुमार को छोटी सादड़ी हतुनिया थाना अधिकारी हेमंत कुमार को सुहागपुरा व रठाजना थाना अधिकारी पवन सिंह को हतुनिया ,रठाजना में दलपत सिंह पुलिस निरीक्षक को आदेश की प्रतीक्षा में रखा गया सुहागपुरा थाना अधिकारी प्रभुलाल को पीपलखूंट,अरनोद से उप निरक्षक गोपाल लाल को पारसोला लगाया यहां से कोतवाली व फिर अरनोद ,घंटाली से राकेश कटारा को धमोत्तर ओर मात्र दो दिन में पारसोला,देवगढ़ थानाधिकारी रतनलाल को धमोतर व सुुुरेंद्र सिह राव को पीपलखूंट ओर पीपलखूंट से सीआई धर्मसिंह को महिला थाना लगायागया जिले में पल पल में हो रहे तबादलों को लेकर आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है