गांव में ऐसी फैली महामारी के 4 दिन में 8 मौत 4 दिन बड़ी घटना का जिम्मेदार कौन 4 दिन बाद पुलिस स्वास्थ्य विभाग की नींद

मामला मथुरा मैं फरह ब्लॉक के गांव कोह का है जहां 4 दिन के अंदर 8 मौत हो चुकी है गांव के पूर्व प्रधान लाखन सिंह ने बताया कि इस बारे में वह फोन से जिलाधिकारी एवं सीएम साहब को सूचना दे चुके हैं लेकिन संबंधित अधिकारियों की आंखें तो खुली जब होगी गांव में 8 मौत चल रही महामारी से होने वाली बच्चों की मौत को लेकर क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश , ने जिलाधिकारी नवनीत चहल से फोन से बार्तालाप करके सम्पर्क किया और गाँब कोह मे खुद प्रशासनिक व चिकित्सकों की टीम के अधिकारियो के साथ गाँब कोह पहुचे गाँब की फोकिंग कराई गयी है गाँब के विमार लोगो की डेंगू. मलेरिया कोरोना कई अन्य तरह की डॉक्टरो ने गाँब के लोगो की जाँच के सेम्पल लिए उपजिलाधिकारी संजीव बर्मा.मुख्यचिकित्साअधिकारी डॉ रचना गुप्ता फरह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बीमारी के चलते चिकत्सको के साथ बैठक की गाँब कोह के प्रधान हरेन्द्रसिंह ने सभी राजनैतिक व प्रशासनिक अधिकारिओ को सूचित किया व घटना स्थल कोह उपमुख्यचिकित्सक डॉ.दिलीप कुमार.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह प्रभारी पारुल मित्तल,कोविड इंचार्ज भूदेब सिंग, जिला महामंत्री देवेश पाठक ,महीपाल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष फरह कृष्णाकांत पचौरी मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह,मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा ठा. सुरेश तरकर, मंडल महामंत्री संजय तरकर ,राजेंद्र प्रधान ,एडिओ फरह संजीव शर्मा ,डा. नारायण गॉड , दर्जनो प्रधान के साथ गाँब व आसपास के लोग मौजूद रहे । अवनीश पुत्र जगवीर सिंह.सेवकराम पुत्र हरिशंकर. रूचि पुत्री भगवानसिंह. हनी पुत्र वेदप्रकाश.रेखा पुत्री जीतेन्द्र सिंह. रमिया पुत्री रंजीत.अभी तक 6 बच्चों की बीमारी से मौत हो चुकी है और अभी लगभग 21.22 लोग का अस्पतालो मे इलाज चल रहा है गाँब मे 60%लोग बीमार है बीमारी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है जिस पर बिद्यायक ने सभी अधिकारियों को अलर्ट करते हुए जिलाधिकारी नवनीत चहल से स्थति से अबगत कराया व तुरन्त बीमारी को नियंत्रित करने का आदेश किया है