व्याख्याता संघ 3 सितंबर को अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल होगा

टेकचंद कारड़ा तखतपुर

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ 3 सितंबर को एक दिवसीय अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल होगा। व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला और महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि, पूरे प्रदेश के कर्मचारी लंबित महंगाई भत्ते की मांग को लेकर जिला और राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन करते हुए शासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कहा है कि यदि 30 अगस्त तक उनकी महंगाई भत्ते की मांग पूरी नहीं होती है तो 3 सितंबर को एक दिवसीय अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे। इसके बाद भी यदि मांग पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की की जाएगी। प्रदेश के कर्मचारी अभी केंद्रीय कर्मचारी से 16प्रतिशत कम महंगाई भत्ता प्राप्त कर रहे हैं । अन्य 14 सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न चरणों में प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बेनर तले आंदोलन किया जा रहा है। फेडरेशन के आह्वान पर छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ इस आंदोलन में शामिल होगा व्याख्याता संघ के सभी सदस्य 3 सितंबर को एक दिल सी अवकाश पर रहेंगे और आंदोलन में अपनी सहभागिता देंगे