वादा निभाओ आंदोलन में शामिल हुआ छ ग ब्याख्याता संघ

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा महंगाई भत्ते तथा अन्य मांगों को लेकर आयोजित न्याय सभा , वादा निभाओ प्रतीकात्मक अनशन में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ शामिल हुआ । छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारी शासन के दोहरी नीति का शिकार हो रहे हैं ।और इसी के विरोध में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तले आयोजित वादा निभाओ आंदोलन में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ शामिल हुआ। आज छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्ते को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा अपनाए जा रहे भेदभाव नीति से काफी आक्रोश है। कर्मचारियो का कहना है कि प्रदेश में विपरीत परिस्थिति में भी निष्ठा से काम करने वाले कर्मचारियों को आज केंद्रीय कर्मचारियों से 16प्रतिशत कम महंगाई भत्ता मिल रहा है । इसी प्रदेश में कार्य कर रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। इस बात को लेकर भारी आक्रोश है अपनी मांगों को पूरा करने के लिए तथा शासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए आज अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने वादा निभाओ आंदोलन की शुरुआत अनशन के माध्यम से किया है। सरकार यदि मांगों को पूरा नहीं करती है तो पूरे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते सहित अन्य 14 सूत्री मांगों को लेकर के हड़ताल का आगाज किया है। इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा गोवर्धन झा प्रांतीय सचिव सुरेश अवस्थी, सी के वर्मा,के के शर्मा शामिल हुए ।