धर्म नगरी चित्रकूट में मची है तबाही। मन्दाकिनी के रामघाट एसडीएम पूजा यादव समेत पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर।

आज दिख रहा मंदाकिनी नदी सहित जिले की सभी नदियों का रौद्र रूप

चित्रकूट 1 अगस्त 2021 विगत 1 सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बरसात से जिले के सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा था किंतु विगत 48 घंटों से लगातार पानी बरसने से आज सभी नदी नालों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, एक और जहां चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी में भयंकर बाढ़ की स्थिति है जिससे सती अनुसुइया, स्फटिक शिला, प्रमोद वन, जानकीकुंड ,आरोग्यधाम ,गोयदंका घाट, भरत घाट ,रामघाट सभी जगह पानी दुकानों के ऊपर यहां तक कि मंदिरों के ऊपर तक चढ़ने की कोशिश में आज मंदाकिनी नदी का वेग चल रहा है। जिससे मंदाकिनी नदी के तट उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के बाशिंदों, मठ मंदिरों एवं दुकानदारों में भारी अफरातफरी एवं भय का माहौल व्याप्त है। लोग अपने अपने जरूरी सामान को लेकर ऊंचाई की जगहों पर सुरक्षित स्थानों में पहुंच रहे हैं । भयंकर बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी चित्रकूट शुभ्रांशु कुमार शुक्ला ने मंदाकिनी नदी का दौरा किया तथा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को लोगों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।वही उत्तर प्रदेश सीमा में स्थित सीतापुर पुलिस चौकी एवं मध्य प्रदेश सतना जिले के थाना नयागांव पुलिस द्वारा बाढ़ की स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है एवं लोगों को बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। इसी प्रकार जिले में मानिकपुर तहसील की बरदहा नदी, बाल्मीकि नदी आदि सभी नदियों में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर इंद्रदेव अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहे जिससे आगे और भीषण बाढ़ आने की आशंका है। इसके साथ ही गांव देहातों में लोगों के कच्चे घरों में पानी घुस रहा है और तमाम जगह मकानों के गिरने की सूचनाएं मिल रही हैं जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रवेश कुमार भी तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का बराबर दौरा करके स्थिति का जायजा ले रहे हैं । तथा प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता भी उपलब्ध करा रहे हैं।
रिपोर्ट
रहमत अली
चित्रकूट