98.6% लाकर  प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपूर्वा आग्लावे को दी गई बधाई

98.6% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपूर्वा आग्लावे को दी गई बधाई
जीनियस पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। अपूर्वा आग्लावे पिता संतोष आग्लावे ने 98.6% लाकर संस्था मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है वो शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। सभी 24 विद्यार्थियों ने मेरिट में परीक्षा उत्तीर्ण की । शाला प्रबंधन स्कूल स्टाफ एवम् पालकों ने सभी बच्चो को शुभकामनाए दी है।