गांव द्वारिकापुर के तालाब में आई बाढ़ पानी घुसा घरों मेंऔरैया से शिवम् राठौर के साथ

गांव द्वारिकापुर के तालाब में आई बाढ़ पानी घुसा घरों में जलभराव से ग्रामीण हुए बेहद परेशान
समस्या का जल्द समाधान ना हुआ तो ग्रामीणों के मकान गिरना शुरू हो सकते है

द्वारिकापुर,औरैया। तालाब ओवर होने से गांव द्वारिकापुर में पानी-पानी हो गया। मंगलवार को कुछ बारिश होने से तालाब ओवर हो गया और गांव में पानी गुस गया जिससे सड़क का अवगवन बंद होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई सड़क पर जलभराव होने से लोगो के घरों में बारिश का पानी घुस गया जिससे तालाब के आस पास में रहने वाले लोग है परेशान प्रशासन से समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की जा रही है पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद मंगलवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश के चलते जहां गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। चारों और पानी ही पानी देखने को मिला। भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। गांव सड़को पर जलभराव होने से बारिश का पानी लोगो के घरों में घुस गया बारिश बन्द होने के लोग घरों से पानी निकालते नजर आए।
तसीलदार कठेरिया, सोनू कठेरिया,आशाराम,सुरेश,नरेश
*गवाही* द्वारिकापुर ग्रामीण
द्वारा बताया गया है की प्रतिनिधियों व सीएम पोर्टल पर तालाब की साफ सफाई और नाली निर्माण की मांग की जा चुकी है लेकिन अभीतक कोई सुनवाई नही हुई। जबकि सीएम पोर्टल इस समस्या का निस्तारण तुरंत किया जाना था कस्बावासियों का प्रशासन से मिडिया के मध्यम से अनुरोध है की समस्या के समाधान की सुनवाई की जाए है।


औरैया से शिवम् राठौर की रिपोर्ट 7683029983