मृतका के शव को सड़क में रखकर परिजनों ने किया जमकर हंगामा

रायबरेली- परिजनों ने मृतका के शव को सड़क में रखकर हंगामा किया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके की है जहां पर बैंक कर्मचारी के घर काम करने वाली गुड़िया नाम की महिला का शव कल बैंक कर्मचारी के घर से बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार मृतका ने फांसी लगाई है जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है लेकिन परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव को रखकर हंगामा किया।मृतिका की बहन पूजा जोशी का कहना है कि उसके साथ गलत काम किया गया है क्योंकि बिना परिजनों के आए पुलिस ने फांसी के फंदे से शव को उतार कर बेड पर लिटा दिया।इन्हीं आरोपों को लेकर परिजनों ने बरगद चौराहे से कलेक्ट्रेट आने वाली सड़क पर शव को रखकर हंगामा।मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने से मना कर रहे हैं।