एनपीजीसी, ससना के विस्थापित व प्रभावित बेरोजगार युवाओं ने की बैठक

ससना। एनपीजीसी के विस्थापित व प्रभावित बेरोजगार युवाओं ने रोजगार के लिए एक बैठक की। बैठक के दौरान रोजगार को लेकर चर्चा किया गया। धनंजय सिंह बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एनपीजीसी से नौकरी लेना हमारा कानूनी हक और अधिकार है और जब तक युवाओं को नौकरी नहीं दे देता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं मौजूद बिरमल यादव ने कहां की आगामी 21 जुलाई को बेरोजगार युवा अपने हक और अधिकार के लिए आर एंड आर के ऑफिस में जाएंगे व बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए आग्रह करेंगे अगर बात को ना माना जाएगा तो गांव में घूम घूम कर आंदोलन की तैयारी की जाएगी और आने वाले दिनों में विधायक के नेतृत्व में आंदोलन होगा।

हम बता दें कि पिछले 14 जुलाई को राजद विधायक विजय कुमार सिंह, कंपनी के सीईओ विजय सिंह, एजीएम एक के पासवान, बेरोजगार युवा व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। जिसमें मौखिक तरीके से सीईओ के द्वारा कहा गया था कि किसी भी व्यक्ति को अपने हक और अधिकार रखने के लिए गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी उन्हें नहीं रोकेंगे लेकिन देखना अब यह होगा कि एनपीजीसी के अधिकारियों के बात में कितनी सच्चाई है?