सी न्यूज के पत्रकार के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, बाल बाल बची जान

नसीराबाद/रायबरेली-उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही पत्रकारों की सुरक्षा की बात करते हो लेकिन सच्चाई धरातल पर कुछ और है।लगातार पत्रकारों के ऊपर हमला किया जा रहा है। अभीसुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में पत्रकारों पर हमले की वारदात ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि रायबरेली में भी एक मामला देखने को मिला।जिसमें एक पत्रकार पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया गया।मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के रजियापुर का है,जहां के रहने वाले सी न्यूज़ के पत्रकार विजय कुमार ने एसपी ऑफिस आ कर प्रार्थना पत्र दिया है।जिसमे उन्होंने गांव के ही रहने वाले महेंद्र,राजू और राजेंद्र ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया लेकिन स्थानीय नागरिकों की मदद से वह बाल बाल बच गया। घटना की सूचना पीड़ित पत्रकार के द्वारा डायल 112 पर पुलिस को दी गई, पुलिस थाने ले गई जहाँ पर स्थानीय पुलिस कर्मी के द्वारा पूरी तहरीर ही बदल दी गई। जब पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो वह घटना को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा और उसने उच्च अधिकारियों से आपबीती बताई।लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पत्रकार अगर सुरक्षित नहीं रहेंगे तो समाज में अराजकता का माहौल पनप जाएगा क्योंकि पत्रकार दो धारी तलवार पर काम करते हैं।अब देखना यह है कि क्या पत्रकार को न्याय मिल पायेगा या नहीं?