निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 

रायबरेली- लापरवाही के कारण छत पर काम कर रहे 11 मजदूर हाईटेंशन लाइट की चपेट में आ गए,जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामविलास नगर की है। जहां पर एक मकान का निर्माण हो रहा था।लिंटर डालने की तैयारी करने के दौरान बिजली के तारों की चपेट में मजदूर आ गए जिससे वह बुरी तरह झुलस गए।

दरअसल मकान के पास से 11000 बोट की हाईटेंशन तार गए हैं।लेंटर डालने जा रहे मजदूर उस तार की चपेट में आ गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सभासद मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की जानकारी बिजली विभाग को दे दी गई जिसके 2 घंटे बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
स्थानीय लोग इसे बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बता रहे हैं।जब स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी तो मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी एक्शन मोड में आ गए। एक एक करके जिम्मेदार घटना स्थल पर पहुँचे और हालात का जायजा लिया और लटकी हुई हाईटेंशन लाइन को बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल ऊपर करवा दिया है।इस घटना में 11 मजदूर घायल हुए हैं, पांच को गंभीर रूप से चोट लगी है,जिसमे से एक की हालत नाजुक है इन सबको वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।छह मामूली रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया।