बारगांव,पामगढ़ की बेटी सृष्टि अमेरिका से करेगी एम बी ए

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर

पामगढ़, बारगांव की बेटी सृष्टि शर्मा का अमेरिका के कुआंटिक स्कूल ऑफ बिज़नेस एंड टेक्नोलॉजी में एम बी ए के लिए चयन हुआ।
यह न पूछो हौसलों से कि मेरी मंजिल कहां है यह बात सृष्टि शर्मा पर सटीक बैठती है महज 21 वर्ष से भी कम उम्र में भी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में बी टेक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त करने वाले सृष्टि शर्मा अपनी काबिलियत का लोहा प्रारंभ से ही मनवाते आई है। ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद उनकी काबिलियत को देखते हुए इनकी नियुक्ति प्रोडक्ट एनालिस्ट के पद पर की गई फिर सफलता का जो पायदान उन्होंने चढ़ा उसके बाद कभी मुड़कर नहीं देखा। वर्तमान में सृष्टि अमेरिकन समूह की कंपनी अबेकस ई लिमिटेड बेंगलुरू में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर पदस्थ है।पहले ही प्रयास में इनका चयन एम बी ए की डिग्री के लिए अमेरिका के वाशिंगटन स्थित कुआंटिक स्कूल ऑफ बिज़नेस एंड टेक्नोलॉजी में चयन हुआ है।सृष्टि पामगढ़ निवासी, शार्प रिपोर्टर के छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ, आर्यवर्त ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी संजीव शर्मा एवं भाषा विद, साहित्यकार तथा आर्यावर्त ब्राम्हण महासभा के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती गीता शर्मा की सुपुत्री हैं।