भारतीय थल सेना में सैनी समाज के युवाओं द्वारा सैनी रेजिमेंट पुन: बहाल करने की मांग की

जयपुर :

सैनी समाज एक राष्ट्रवादी कौम रही है जिसने हमेशा देश के लिए बलिदान दिया है और दुश्मनों के साथ युद्ध किया है चाहे वो मुगलकाल हो या ब्रिटिशकाल, सैनी समाज के योद्धाओं की वीरता, शौर्य की कहानी भरी पड़ी हैं, जिनमें जलालुद्दीन खिलजी के साथ युद्ध करने वाले सम्राट हम्मीर देव चौहान के सेनापति राणा गुरदास सैनी जी, हेमा रावजी जिसने मंडोर को तुर्कों से आजाद करवाया, माया सिंह सैनी, शरण पबला कौर, क्रांतिकारी शहीद गुलाब सिंह सैनी, सूबेदार जोगिंदर सिंह सैनी, विंग कमांडर कैलाश सिंह, शहीद हरनाम सिंह सैनी, शहीद बालू राम सैनी, बालू राम कटारिया, कैप्टन गुरबचन सिंह, शहीद मेजर हरमिंदर पाल सिंह सैनी ( शौर्य चक्र से सम्मानित ) आदि !

हमारे देश में भारतीय थल सेना में अनेकों रेजिमेंट है उनमें कई सारी रेजिमेंट विभिन्न समाज के नाम पर हैं जो देख की आजादी से पहले हुआ करती थी लेकिन स्वतंत्र भारत में भी आज वो रेजिमेंट कार्यरत हैं, ठीक वैसे ही आजादी के पहले सैनी रेजिमेंट थी जिसको देश की स्वतंत्रता के बाद नेताओ द्वारा बंद कर दी गई है लेकिन अब सैनी समाज के युवा इस रेजिमेंट को फिर से बहाल करवाने के लिए प्रयासरत हैं !
सैनी रेजिमेंट के लिए सैनी समाज के युवाओं ने फिर से मुहिम चालू कर दी गई है इसमें एडवोकेट सौरव सैनी, प्रहलाद सैनी सूर्यवंशी, विजेंद्र सैनी, पदम सैनी, मोहित सैनी लक्सर, गौतम सैनी, राजेश सैनी, नरेंद्र सैनी, बिजेंद्र सैनी, कमलेश सैनी इसके साथ ही सैनी समाज के क्रांतिकारी संगठन भागीरथ सेना, के संस्थापक श्री सोनू सैनी सुदर्शन जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदन लाल सैनी जी, सैनी महापंचायत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी बॉक्सर, सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष सूर्यवंशी नंदकिशोर सैनी जी आदि ने सहमति जताई है और सरकार से सैनी रेजिमेंट बहाल करने की मांग की गई है, जल्दी ही राष्ट्रीय स्तर पर सैनी रेजिमेंट को लेकर सैनी समाज बहुत बड़ा आंदोलन करेगा !

जय हिन्द 🇮🇳