*168 पौव्वो के साथ दो शराब कोचिये पुलिस की गिरफ्त में*

168 पौव्वो के साथ दो शराब कोचिये पुलिस की गिरफ्त में कार्यवाही से शराब कोचियों में छाया दहशत का दौर....

कुरुद:- धमतरी जिले में नए पुलिस कप्तान के आते ही फिर से जिले में अपराध रोकने की गति ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी कड़ी में आज कूरुद पुलिस एवं साइबर टीम ने दो शराब कोचिये को 150 से भी ज़्यादा अवैध शराब के साथ पकड़ शराब कोचियों में दहशत पैदा कर दी।

कुरुद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मुकेश चंद्राकर पिता अलख राम चंद्राकर उम्र 21 वर्ष ग्राम मेडरका
आज दिनांक 8.7 .2021 को ग्राम नारी से अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया ।जिसके कब्जे से 70 नग देसी मसाला शराब मिला है ,उक्त कार्य में साइबर टीम धमतरी एवं थाना प्रभारी सेंगर ,प्रधान आरक्षक टीका राम साहू, आरक्षक राजेश चंद्राकर गोपाल चंद्राकर रामकमल वंशी का योगदान रहा।जिसके खिलाफ
34(2 )आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।
इसी तरह ग्राम छाती में हेमंत कुमार साहू पिता स्वर्गीय राधेश्याम साहू उम्र 50 वर्ष सरसों पुरी थाना अर्जुनी को ग्राम छाती के बिजली ऑफिस के सामने अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु रखा पाया। जिसे पकड़ कर 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया आरोपी के कब्जे से 76 पौवा देसी मसाला शराब एवं 22 पव्वा देसी प्लेन शराब कुल 98 पौवा कीमती ₹6800 थाना कुरूद से थाना प्रभारी आरएन सेेंगर,सावनी सोमन सिन्हा प्रधान आरक्षक दारा चंद्राकर आरक्षक राजेश चंद्राकर गोपाल चंद्राकर की भूमिका रही।