नर्वल थाने के अखरी ग्राम से लेनदेन के चक्कर मे दो पक्षो मे मारपीट का मामला आया सामने*

*नर्वल/ कानपुर* *नर्वल थाने के अखरी ग्राम से लेनदेन के चक्कर मे दो पक्षो मे मारपीट का मामला आया सामने* *मामला नर्वल थाने का जहाँ पर अखरी ग्राम मे लेनदेन के चक्कर मे हुई दो पक्षो मे मारपीट* जिसमें राजेश अवस्थी ने अपने ही गाँव अखरी के एक व्यक्ति राजोल सिंह से ज़ब अपनी डेढ़ लाख की रकम मांगने गया तो दबंग ने राजेश को लात घुसो से मारा व गाली गलौज देकर भगा दिया और दबंग ने राजेश के बेटे जो लगभग 2-3 वर्ष का होगा जिसपर दबंग ने उसकी गर्दन पर चाकू लगा दिया और बोला की आपको जो करना हैँ कर लो पैसे नहीं दूंगा ज़ब थानाध्यक्ष नर्वल से जानकारी ली तो उन्हे इस मामले के लिए बोला की मेरे संज्ञान मे नहीं हैँ गरीब व्यक्ति कई दिन से लगा रहा हैँ चक्कर फिर भी नहीं हो रही कोई सुनवाई फिर सी ओ सदर से जानकरी ली तो उन्होने बताया की मामला उनके संज्ञान मे आ गया हैँ जिसपर उचित कार्यवाही की जाएगी |