बेल्थरा रोड के बाँसपार बोहरवा में इन लड़को को उभाव पुलिस क्यों पकड़ी।

तास के 52 पत्ते सहित कुछ रुपये हुए बरामद,व 5 जुआड़ी भी हुए गिरफ्तार।


पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र उभाव थाना अंतर्गत बाँसपार बोहरवा का बताया जा रहा है।

बलिया जनपद के तेज़ तरर्रार एसपी डा0 विपिन ताडा द्वारा चलाये जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत उभांव थाने की पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र के निर्देशन में जुआ खेलते हुए 5 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास �मौके से तास के 52 पत्ते,फड़ से 850/ रुपये तथा जामा तलाशी में 530/ रुपए बरामद किये गये है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उभांव थाने के उप निरीक्षक दिनेश शर्मा व उप निरीक्षक लालजी पाल मय हमाराहियों के साथ शुक्रवार की शाम में क्षेत्र के देखभाल में निकले हुए थे।

तभी मुखबीर की सूचना पर ग्राम पंचायत बांसपार बहोरवा में पंचायत भवन पर जुआ खेलने की सूचना मिली।

सूचना पर पहुंच कर 5 जुआड़ियों को मौके से गिरफ्तार किया और 13 जुआ एक्ट के तहत उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मुचलका पर रिहा कर दिया।

पुलिस डायरी से मिली रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार जुआड़ियों में लवकुश यादव पुत्र शिवशंकर यादव,दीपेश यादव पुत्र लालता यादव ग्राम तिरनई लालगंज, प्रवीण यादव पुत्र श्रीकान्त यादव तिरनई खुर्द,राजन जायसवाल पुत्र कान्ता जायसवाल व गुड्डू कन्नौजिया पुत्र मोतीवन्द कन्नौजिया निवासी ग्राम बांसपार बहोरवां के निवासी बताए जा रहे थे।

रिपोर्टर मो सुफियान की खास रिपोर्ट।