प्रधानमंत्री आवास प्लस की सूची से नाम कट जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विकास खंण्ड के ग्राम कुड़वा के लगभग 400 ग्रामीणों का प्रधानमंत्री आवास पर सूची से कट गया है नाम -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कुड़वा के ग्रामीणों ने विकासखंड मिहींपुरवा मुख्यालय पर प्रदर्शन कर नाराजगी जताते हुए मांग की है कि हमारे ग्राम सभा कुड़वा में पूर्व प्रधान के द्वारा लगभग 630 ग्रामीणों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस में दर्ज कराए गए थे। जिसमें से 244 नाम शेष रह गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 400 नाम बिना जांच किए अपात्र घोषित कर सूची से काट दिए गए हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद को शिकायती पत्र देते हुए जांच करवाकर जल्द ही सारे नाम सूची से जोड़ने की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी एवं नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा पूर्व प्रधान को फोन कर जानकारी लेने के लिए संपर्क साधने की कई बार कोशिश की गई। लेकिन फोन स्विच ऑफ बताता रहा। इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि यदि सूची से नाम जोड़ा नहीं गया तो जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश स्तर तक मामले को पहुंचा कर इस मामले में सम्मिलित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। शिकायती पत्र देने वालों में अयोध्या प्रसाद,राम बच्चन,सुभाष,इस्लाम खां, हेमराज,दिनेश कुमार, तिवारी,भल्लर,संगीता देवी,गुड़िया देवी,सावित्री देवी,पुष्पा देवी,लक्ष्मी देवी,मायावती,सुफिया समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।