वरिष्ठता सूची में संशोधन की मांग तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने की

टेकचंद कारडा तखतपुर

प्राचार्य पदोन्नति हेतु प्रधान पाठक की वरिष्ठता सूची में प्रघान पाठक से पदोन्नत हुए व्याख्याता को शामिल करने की मांग व्याख्याता संघ ने की है।
छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में रिक्त प्राचार्य के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही चल रही है इसके लिए ब्याख्याताओ और प्रधान पाठकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई है जिसमें प्रधान पाठकों की वरिष्ठता सूची में पूर्व में प्रधान पाठक से व्याख्याता पद पर पदोन्नत ब्याख्याताओ के नाम शामिल नही होने से गहरी नाराजगी है। क्योंकि ऐसे में वे ब्याख्यायता पदोन्नति से वंचित हो जाएंगे और उनसे कनिष्ठ पदोन्नति पा जाएंगे।इस त्रुटि के संबंध में पहले ही
छत्तीसगढ़ ब्याख्यायता संघ द्वारा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला को ज्ञापन देकर मांग किया था।प्रमुख सचिव ने संघ को इस संबंध में परीक्षण कराने का आश्वासन दिया था।परन्तु अभी तक त्रुटि दूर नही की गई। संघ ने मांग किया है कि इस त्रुटि को दूर करते हुए पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाय,जिससे वरिष्ठ और पात्र ब्याख्याताओ का अहित न हो।