जंगल लकड़ी लेने गई महिला से मारपिट आरोपी गया जेल ।

बलरामपुर :-- शासन द्वारा महिलाओ के साथ हो रहे अपराध,अन्याय,अत्याचार को रोकने के लिए कड़ी से कड़ी कानुन लागु किया गया है पुलिस के द्वारा प्रत्येक गांवो मे जाकर चौपाल लगाकर महिलाओं ,बालिकाओ पर हो रहे अपराधो को रोकने के लिए जानकारीयां दी गई हैं । परन्तु अपराधीयो को महिलाओं के प्रति जागरूक होने पर भी अपराध करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । ऐसा ही मामला बलरामपुर जिले के चौकी डौरा थाना पस्ता पीडिता निवासी लिलौटी की दिनांक 15 जुन को चौकी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14 जुन को करीब 11:00 बजे दिन में पीडित लकड़ी लेने जंगल तरफ गई थी और मोबाइल से बात कर रही थी कि गांव का समय लाल पैकरा पीछे से गया और पीड़िता को बोलने लगा कि तुम मोबाइल से किससे बात कर रही हो तब पीड़िता बोली कि मैं मोबाइल से किसी से बात करूं तुमसे क्या मतलब इतने में आरोपी समयलाल धक्का देकर गिरा दिया और बेज्जती करने के नियत से ब्लाउज को फाड़ दिया और गला दबाने लगा और बोला की ज्यादा हल्ला करोगी तो जान से मार दूंगा कहकर हाथ मुक्का से मारपीट किया था पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 66 /21 धारा 354 506 323 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा विवेचना दौरान रामकृष्ण साहू भा. पु.से.पुलिस अधीक्षक बलरामपुर प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन पर एवं नितेश कुमार गौतम एसडीओपी रामानुजगंज के मार्गदर्शन पर आरोपी समयलाल पैकरा को दिनांक 15 जुन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप सहायक उपनिरीक्षक जहुरसाय शिवकुमार यादव आरक्षक जगनाथ केराम, सुरेंद्र रवि, वीरेंद्र बड़ा ,इंद्रेश राम ,अशोक सिंह मुकेश यादव का विशेष योगदान रहा है