अनुदेशक शिक्षकों का किया जाए स्थानांतरण

सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग सीतापुर में अनुदेशक लम्बे समय से स्थानांतरण कि मांग कर रहे है शासन की तरफ से आदेश 2019 में जारी हो चुका है साथ ही कई जनपदों में अनुदेशकों के स्थानांतरण भी हो चुके है लेकिन सीतापुर के अनुदेशकों को स्थानांतरण के लिए बीएसए कार्यालय का चक्कर लगाने पड़ रहे है उसके बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुदेशकों को आज कल करके टाल रहे है। एक तो अनुदेशकों का मानदेय भी 7000 है और उस मानदेय में 60 से 70 किलोमीटर रोज विद्यालय जाना पड़ रहा है इसी के चलते शासन के अनुदेशकों का अपने घर के पास ही विद्यालय के लिए स्थानांतरण की प्रक्रिया के लिए आदेश दिया लेकिन इस आदेश के बाद भी सीतापुर बीएसए के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा और सभी अनुदेशक परेशान हो रहे है। जिसके चलते आज सभी अनुदेशक सीडीओ से मिले और अपनी समस्या बताई जिस पर सीडीओ सर ने बीएसए से बात करके जल्द भी स्थानांतरण कि प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही। प्राची मिश्रा,आशीष बघेल, शिवपाल बघेल, रेनु राज,अर्चना यादव आदि अनुदेशक मौजूद थे।