जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोद अकलतरी के बीच हुआ हादसा रेत से भरी दो ट्रैक्टर का हुआ एक्सीडेंट दोनों ट्रैक्टर जा टकराए रोड के किनारे लगे पेड़ से

जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोद अकलतरी के बीच हुआ हादसा रेत से भरी दो ट्रैक्टर का हुआ एक्सीडेंट दोनों ट्रैक्टर जा टकराए रोड के किनारे लगे पेड़ से

आए दिन accident का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है​​​

आज सुबह लग - भग 6 बजे ग्राम गौद के पास तेलिन दहरा के पास हुई हादसा जिसमें दो tractor रोड़ से अनियंत्रित होकर जा टकराए पेंड से

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर भादा से रेट लोडिंग हो करके जांजगीर की तरफ जा रहा था तभी गाड़ी का रफ्तार ज्यादा होने के वजह से अनियंत्रित होकर के पेड़ से टकरा गया इसमें ट्रेक्टर ड्राइवर सुरक्षित है टक्कर से पहले ड्राइवर ने छलांग लगा दिया जिससे वह सुरक्छित है

बताया जा रहा है इस गाड़ी को जो चला रहे थे वह नाबालिक है इस गाड़ी के मालिक हेमंत यादव है!

आए दिन रेत से भरी गाड़ी तेज रफ्तार से ग्राम वासी बहुत परेशान हैं

लेखक - नरेंद्र कश्यप