दो महिने के बिजली बिल माफ करने कि मांग पर आम आदमी पार्टी राजस्थान में करेगी बहुत बडा आन्दोलन ।

सोजतदो महिने के बिजली बिल माफ करने कि मांग पर आम आदमी पार्टी राजस्थान में करेगी बहुत बडा आन्दोलन गूगल मीट पर मीटिंग हुई उसमें यह निर्णय हुआ कोराना काल में जनता की हालत पस्त जो राजस्थान सरकार की बिजली माफिया से जनता की कमर टूट रही है कल सभी विधानसभा में लॉकडाउन मैं बिजली 2 महीने की माफ करने को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा और कल शाम को वापस 8:00 बजे मीटिंग होगी ।

पाली लोकसभा अध्यक्ष बाबू खान बागडी जिला अध्यक्ष दयाल डागी जिला सचिव नरेंद्र गोयल जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोइनुद्दीन जी जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष जय राम देवासी पाली विधानसभा अध्यक्ष इंसाफ अली सोडा जैतारण विधानसभा अध्यक्ष मस्तान काठात सुमेरपुर शहर अध्यक्ष मदन वैष्णव मारवाड़ विधानसभा अध्यक्ष रमेश मेघवाल सोशल मीडिया प्रभारी निजाम तंवर और जिला उप सचिव मांगीलाल गर्ग जिला कोषाध्यक्ष खेताराम जी आदी कार्यकरते रहे मौजूद ।