झोलाछाप अवैध रूप से संचालित  क्लिनिक/लैब/संचालको  पर  किया जा रहा कार्यवाही ।


वाड्रफनगर :-- बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ब्लाक वाड्रफनगर में भरमार झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लीनिक ,लैब , अवैध रूप से किया जा रहा है प्रशासन के जांच के दौरान कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं मिलने पर सील किया जा रहा है और क्लीनिक संचालित करने पर एफ आई आर दर्ज करने की भी चेतावनी दी गई है ऐसा ही मामला बलरामपुर - रामानुजगंज जिले के ब्लाक वाड्रफनगर में साई पॉली क्लीनिक संचालित किया जा रहा था संचालित करने के दौरान मरीजों का भी इलाज किया जा रहा था जिस पर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार और मार्गदर्शन में क्लीनिक लैब जांच करने का आदेश प्राप्त होने पर वाड्रफनगर बीएमओ आरेन्द्र पटेल, वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महाराणा ,नायब तहसीलदार विनीत सिंह ,तहसीलदार के द्वारा साईं पाली क्लीनिक में पंजीयन के लिए पंजीयन आदेश देखाने के दौरान पूछा गया और दिखाने के लिए बोला गया परंतु संचालक के द्वारा कोई भी वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका, जिस पर अधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया है अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि साईं पाली क्लीनिक में 2 मरीजों को ईंलाज के दौरान बॉटल चढ़ाया जा रहा था जिस पर वाड्रफनगर बीएमओ आरेन्द्र पटेल के द्वारा 108 की वाहन से सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर ईलाज के लिए भेजा गया जिसमें दो मरीज कोरोना -19 के जाँच के दौरान एक मरीज का कोरोना - पॉजिटिव पाया गया ऐसे में झोलाछाप डॉक्टरो के द्वारा पैसे के लालच आकर मरीजो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है क्लीनिक को सील कर दिया गया है। और आगे भी इसी तरह की कार्यवाही होती रहेगी। पूर्व में भी झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा कितने लोगों को मौत की नींद सुला दिया गया है जिसका अंदाया नही लगाया जा सकता है और कुछ झोलाछाप डाक्टरो के ऊपर लगे आरोप की जांच चल ही रहा है । परन्तु झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा किसी अधिकारी के डर भय नहीं होने से संचालित किया जा रहा है और अवैध क्लिनिक एक क्लीनिक सील होने से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और झोलाछाप डॉक्टरों के दौरा किलिनिक बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए । कार्यवाही के दौरान एसडीएम विशाल महाराणा, नायब तहसीलदार -विनीत सिंह ,बीएमओ डॉ आरेन्द्र पटेल ,फार्मासिस्ट हेमंत मिश्रा
एवं प्रशासनीक और स्वास्थ्य अमला कार्यवाही मे शामील रहे ।