वन अमला की बड़ी कार्यवाही - वाड्रफनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम रेंगई में  अवैध वनोपज सहित ट्रैक्टर को किया जब्त। 

वाड्रफनगर - वाड्रफनगर परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेंगई में पिछले कुछ दिनों से अवैध रूप से अवैध वनोपज लोड सहित ट्रैक्टर को पकड़ा गया है जिसमें वनोपज सहित ट्रेक्टर एवं ट्राली की जब्ती की कार्यवाही की गई है !

वनमंडलाधिकारी के निर्देशन में वाड्रफनगर के वन विभाग के मैदानी अमले द्वारा लकड़ी चोरों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी अभियान के तहत अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए ट्रैक्टर पर लोड लकड़ी सहित जब्त कर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्र. 18114/01 के तहत कार्यवाही की गई है। जब्तशुदा वाहन थाना त्रिकुण्डा अन्तर्गत ग्राम पलगी निवासी श्रवण कुमार यादव का बताया जा रहा है ! उक्त वाहन चालक द्वारा वनोपज लोड कर उपर से गोबर खाद्य से छुपा कर परिवहन किया जा रहा था, जिसकी सूचना वन अमला को लगी और घेराबंदी कर फिल्मी स्टाइल में अवैध वनोपज सहित ट्रेक्टर को धर दबोचा परंतु वाहन चालक मौका से फरार होने में सफल रहा ! उक्त जब्त वाहन से साल बॉली 26 नग, मदार 2 नग कुल 28 नग साल बल्ली जब्त किया गया है ! वनमंडलाधिकारी ने उप वनमंडलाधिकारी एवं परिक्षेत्र अधिकारी को विशेष टीम गठित कर वनोपज के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर कड़ाई से रोक लगाने तथा वाहनों एवं आरामीलों की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए हैं। उक्त कार्यवाही में विशेष रूप से वनपाल सुरेश यादव, मथुरा दुबे, कौशल पैकरा, रूप प्रसाद, श्रीमती जोसफिन व वन रक्षक गंगाराम का योगदान सराहनीय रहा !