ग्रामसभा का समुचित विकास ही मेरा लक्ष्य:- नूरुद्दीन पुर ग्राम प्रधान श्रीमती मन्जू सिंह *नूरुद्दीन पुर ग्राम सभा की देवतुल्य जनता की आजीवन रहूंगी ऋणी*

ग्रामसभा का समुचित विकास ही मेरा लक्ष्य:- नूरुद्दीन पुर ग्राम प्रधान श्रीमती मन्जू सिंह

*नूरुद्दीन पुर ग्राम सभा की देवतुल्य जनता की आजीवन रहूंगी ऋणी*

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरेली

सलोन रायबरेली
ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ। कोविड 19 को देखते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का वर्चुअल तरीके से शपथ ग्रहण 25 व26 तारीख को होना सुनिश्चित हुआ था जिसके चलते आज बुधवार को ग्राम सभा �नूरुद्दीन पुर के प्रधान ने भी गांव के विकास के लिए शपथ लिया वही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुरुषों के साथ मिलाकर चलने वाली महिलाएं आज भी किसी से कम नहीं घर के आंगन से निकलकर महिलाओं ने विकास की कमान संभाली।इसी तरह से सलोन विकास खंड क्षेत्र के नूरुद्दीन पुर ग्राम सभा की सीट पर दूसरी बार समान्य सीट होने के बाद भी गांव के लोगो का समर्थन मिलने पर ग्राम सभा नूरुद्दीन पुर से �श्रीमती मन्जू सिंह पत्नी समाजवादी नेता श्री भूपेन्द्र सिंह को गांव वालो ने चुनाव के मैदान में उतारा जिससे उनकी मेहनत रंग भी लाई और 5 प्रत्यासियो को हराकर ग्राम सभा नुरुद्दीन पुर पर 87 वोटो से प्रधान पद पर अपना कब्जा जमा लिया है। वही जीत के बाद ग्राम प्रधान श्रीमती मन्जू सिंह पत्नी समाजवादी नेता श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा की ग्राम सभा में समुचित विकास होना मेरा पहला लक्ष्य है। इस समय कोरोना महामारी के दौरान गांव की साफ सफाई पर अवश्य ध्यान देना है और पिछले 5 सालों में जो कार्य नूरुद्दीन पुर ग्राम सभा में नहीं हुआ वह कार्य पूरा कराऊंगी ताकि नूरुद्दीन पुर ग्राम सभा को एक आदर्श ग्राम सभा बनाया जा सके वही प्रधान पति समाजवादी नेता श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नूरुद्दीन पुर ग्राम सभा की जनता का हृदय से आभार और अपनी जीत का श्रेय ग्राम वासियों के नाम अपनी ग्राम सभा की देवतुल्य जनता का आजीवन ऋणी रहूंगा।