दिवेर सम्पूर्ण ग्राम पंचायत एवं पुलिस कोराना वारियर्स को 5000मास्क एवं2000 सैनट्राईजर वितरित किये


राजसमन्द25 मई ( सुरेश सिंह रावत की रिर्पोट ) ग्राम पंचायत दिवेर सरपंच भंवरसिंह द्वारा पंचायत की सभी क्षैत्र पीपरेलू, खेडाजस्सा, बांसावारी, सातपालिया, मोटाकी गुआंर, रामदेवनगर, भीया काकर, ओडा एवं मुख्य ग्राम दिवेर में आमजन को कोराना की माहामारी से बचाव के लिये जागरूक करते हुये 5000 मास्क, 2000 सेेनेटाईजर वार्ड पंचो के साथ घर घर जाकर वितरण किया साथ ही पुलिस थाना दिवेर थानाधिकारी पारसमल खटीक को भी पुलिस नौजवानों की कोरोना के बचाव हेतु मास्क एवं सेनेटाईजर भेंट किये साथ ही कोरोना महामारी के दौर में पुलिस प्रसासन द्वारा क्षैत्र में शान्ति व्यवस्था बनायें रखने तथा पंचायत क्षैत्र में पुलिस प्रषासन द्वारा उत्कर्ष सेवा प्रदान करने के लिये समस्त ग्राम पंचायत कि ओर से धन्यवाद एवं हार्दिक आभार प्रकट किया । सरपंच भंवरसिंह के साथ सभी ग्राम पंचायत वार्डपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी रामलाल मीना उपस्थित थे।