रायबरेली बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी   की नजर में  कीडा मकौडा, है उपभोक्ता

रायबरेली बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी � की नजर में �कीडा मकौडा, है उपभोक्ता


रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरेली
रायबरेली जिले के सलोन करहिया बाज़ार नूरुद्दीन पुर पावर हाउस केंद्र पर तैनात �संविदा कर्मी � लाइन मैन � की नजर में उपभोक्ता �किड़े मकोड़े की तरहा बन गए है � �करहिया बाजार नूरुद्दीन पुर �में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी लाईन मैन �ही अपने विभाग को दीमक की तरीके चाट रहा है जिससे आए दिन करहिया बाज़ार �पावर हाउस में अवर अभियंता व संविदा कर्मचारियों �की ही सिकायत आती हैं। लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार भले लोगों को सुविधा देने का एलान किया ही लेकिन संविदा कर्मियों को बिना शुल्क के कोई कार्य नही करना है
बाबूबजी के पुरवा गांव का 63�
के �वी का ट्रांसफार्मर फूंक गया था इसी दरमियान में�
एल एन टी द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर जो �अभी तक बिभाग द्वारा चलाया नही गया था लेकिन संविदा कर्मी लाइनमैनों द्वारा गांव की भोली भाली जनता से 100 रु �का चंदा लगाकर लगभग 50 से 60 लोगों से रुपये वसूले गए और एल एन टी द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर से आधे गांव का कनेक्शन जोड़ दिया गया परन्तु कुछ गाँव के लोगों के आपत्ति करने से दुबारा कनेक्शन कटवा दिया गया है अब देखना ये है कि संविदा कर्मी लाइनमैन द्वारा �गरीबो की ली हुई धन राशि वापस दी जाती है या संविदा कर्मचारियों द्वारा हजम कर लिया जाता है इस बाबत अवर अभियंता मनोज सिंह से बात की किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां का लाइन मैन नही है �अब ये सोचने बात है कि करहिया बाजार नूरुद्दीन पुर पावर हाउस का कर्मचारी नही है तो ऐसे लाइन मैन को काम करने का अधिकार किसने दिया उसे काम करने के लिए सीड्डडाउन किसने दीया है ये सोचने की बात है�
गांव के लोगों का कहना है कि �
विद्युत विभाग के सलोन के उप खन्ड अधिकारी व अधिशासी अभियंता सलोन नहीं कार्यवाही किए �तो विवश होकर गाँव के लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा