जुआ खेलते पाँच जुआरियोंयों को बालाघाट..."> जुआ खेलते पाँच जुआरियोंयों को बालाघाट..."> जुआ खेलते पाँच जुआरियोंयों को बालाघाट...">

जुआ खेलते पाँच जुआरियोंयों को बालाघाट थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

जुआ खेलते पाँच जुआरियोंयों को बालाघाट थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्तों सहित 34,500 रुपये
जप्त किये

करौली / मदन मोहन भास्कर । करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद द्वारा चलाये जा रहे सटटा, जुआ, अवैध शराब रोकथाम अभियान में वृताधिकारी वृत टोडाभीम प्रकाश चंद मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी ईश्वर सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाँच अभियुक्तों को 34 हजार पाँच सौ जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया ।
बालघाट थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की सिद्ध बाबा के स्थान के पीछे ग्राम भोपर की नदी में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे है, प्राप्त सूचना के आधार पर थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने टीम गठित कर उदयभान कांस्टेबल, निरंजन कांस्टेबल, लोकेश कांस्टेबल के साथ सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए जीतराम प्रजापत पुत्र परभाती लाल , मोहरसिंह प्रजापत पुत्र प्रहलाद निवासी भोपर, नमो मीणा पुत्र कैलाराम, बलराम पुत्र नारायण एवं फाटू उर्फ हरिमोहन मीना पुत्र कैलाश निवासी भोपर थाना बालाघाट को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से जुआ राशि 34 हजार पाँच सौ रुपये व ताश के पत्ते बरामद कर धारा 13 आरपीजीओं में दर्ज कर पंजीबद्व किया गया।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें एवं लाइक,कमेंट्स व शेयर करें

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/