कोरोना से लड़ने के लिए जांजगीर-चांपा जिले को ICICI Bank ने दिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर...

आज के इस महाप्रलय स्वरूप कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जांजगीर-चांपा जिले में निजी क्षेत्र की अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने आम लोगों की सुविधा एवं जन सुरक्षा के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट परिसर में 5 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर की क्षमता युक्त उच्च गुणवत्ता से परिपूर्ण ...माननीय जिलाधीश महोदय श्री यशवंत कुमार जी को योगदान स्वरूप प्रदान किए है... जो कि वर्तमान समय में लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए प्राण वायु का काम करेंगे... उपरोक्त अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हेड अधिकारी श्री विवेक कपूर एवं मुकुट भौमिक भूमि तथा शाखा प्रबंधकद्वय नितेश शर्मा चाम्पा एवं मनवर अली अकलतरा के साथ मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्री बंजारे जी तथा उप संचालक सांख्यिकी विभाग श्रीमती पायल पांडे जी एवं कलेक्ट्रेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष में कोरोना महामारी के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा सहयोग स्वरूप सैनिटाइजर तथा मास्क का वितरण प्रशासन के माध्यम से जन कल्याण हेतु किया गया था इस वर्ष इस महामारी के और अधिक भीषण रूप लेने के कारण बैंक के द्वारा संसाधनों से युक्त चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए प्रशासन को सहयोग स्वरूप यह उपकरण प्रदान किए गए हैं इस अवसर पर कलेक्टर महोदय श्री यशवंत कुमार जी ने आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की सहयोग की अपील के साथ पारस्परिक सहयोगात्मक संबंध बनाए रखने की बात कही है. बहरहाल इन उपकरणों के माध्यम से अब जिला जांजगीर चांपा में और अधिक सुचारू रूप से कोरोना महामारी के मरीजों को जल्द ही उचित उपचार एवं लाभ मिलने की उम्मीद की जा रही है तथा बैंक के इस प्रयास से जनमानस मैं भी खुशी की लहर देखने को मिल रही है