आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के प्रखड सचिव चदन कुमार ने लहेरी गाँव मे कुछ दूकानदारो से मुलाकात कि

बुधवार को गाँव लहेरी प्रखड कोचस जिला रोहतास आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के प्रखड सचिव चदन कुमार ने लहेरी गाँव मे कुछ दूकानदारो से मुलाकात कि उनकी समस्या सुनी जिसमे शिवराती राम ने कहा की कोरोना ने छोटे दुकानदारों की कमर तोड़ दी है।कोरोना कारण लॉकडाउन की अवधि लगातार बढ़ायी जा रही है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी हो गया है, लॉकडाउन का सबसे बुरा असर हम सभी छोटे दुकानदारों पर पड़ा है, जो किसी तरह अपनी छोटी सी पूंजी लगाकर अपने परिवार का पेट पाल रहे थे। जुत कुमार ने कहा की दुकानदारों में भी सबसे अधिक वे प्रभावित हो रहे हैं, जो अपने घर के निचले या बगल के हिस्से में जूता-चप्पल की दुकान चलाते हैं और इसके अलावा उनका कोई दूसरा धंधा नहीं है। दुकान से जो दो पैसा आयेगा, उससे अपना परिवार पाल लेंगे। आज दुकान बंद हो जाने से हम दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं। और उन्होने कहा की सामाजिक हैसियत ऐसी नहीं है कि ये किसी से मदद ले लें। लोक-लाज के कारण ये चावल दाल के लिए किसी के समक्ष हाथ भी नहीं फैला सकते।सूद पर भी कोई व्यक्ति पैसे नहीं देगा। लिहाजा उनकी जिंदगी में अंधेरा ही अंधेरा छा गया है। उन सभी की बात सुनते हुए चदन कुमार ने कहा कोरोना महामारी के कारण छोटी दुकाने का कमर तोड़ दी है आज रोहतास जिला के सभी दुकानदार परेशान है हमारी यूनियन बिहार के मुख्यमंत्री जी से पत्र लिखकर आप सभी दुकानदारों को आर्थिक मदद दिलाएगी।