पटरी क्रॉस करने के दौरान हुआ हादसा

राजस्थान/पाली सिटी

पटरी क्रॉस करने के दौरान हुआ हादसा

मई पाली सिटी जिले के फालना में रविवार को रेलवे पटरी क्रॉस करते हुए पिता और पुत्री ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आरपीएफ प्रभारी डिम्पल बैरवा व फालना चौकीप्रभारी सुरेन्द्रसिंह मौके पर पहुंचे। मृतकों की बॉडी परिजनों को सौपने की कार्रवाई की।
आरपीएफ प्रभारी डिम्पल बैरवा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे दानवाली (उदयपुर) हाल रेलवे पटरी के निकट स्थित भील बस्ती इन्दिरा कॉलोनी निवासी नेकाराम (50) पुत्र ओगाराम गरासिया अपनी दो साल की बेटी रिंकू के साथ पटरी क्रॉस कर रहा था। जो भील बस्ती से मार्केट की तरफ जा रहा था। इस दौरान अहमदाबाद से जयपुर जा रही अरावली एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों पिता-पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

फालना रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर हुआ हादसा
हादसा फालना रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर पटरी पर हुआ। मृतक खेतों में कृषि कार्य करता हैं। अंडरपास होने के बावजूद यह समय बचाने के चक्कर में नियम विरूद्ध रेलवे पटरी क्रॉस करते हैं, इस लापरवाही के चलते पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं।