कोरोना से संक्रमित मरीजों के परिवहन हेतु प्राइवेट एंबुलेंस की दरों का निर्धारण,पढ़े क्या है दर

अनूपपुर - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिए प्रायवेट एंबुलेंस वाहनों का किराया निर्धारित किया है।

एएलएस एंबुलेंस का शहरी क्षेत्र हेतु प्रथम 10 किलोमीटर के लिए 500 रूपए उसके पश्चात 25 रूपए प्रति किलोमीटर तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु प्रथम 20 किलोमीटर के लिए 800 रूपए उसके पश्चात 25 रूपए प्रति किलो मीटर एवं बीएलएस एंबुलेंस का शहरी क्षेत्र हेतु प्रथम 10 किलोमीटर के लिए 250 रूपए उसके पश्चात 20 रूपए प्रति किलोमीटर तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु प्रथम 20 किलोमीटर के लिए 500 रूपए उसके पश्चात 20 रूपए प्रति किलोमीटर के मान से किराया निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार उपरोक्त वाहनों से भिन्न एंबुलेंस वाहनों में एसी तवेरा 11 रूपए प्रति किलोमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर प्रति 100 किलोमीटर 500 रूपए, टाटा सूमो 14 रूपए प्रति किलोमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर प्रति 100 किलोमीटर 500 रूपए, महिंद्रा बोलेरो 13 रूपए प्रति किलोमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर प्रति 100 किलोमीटर 500 रूपए, मारुति ओमनी नॉन ए.सी. 11 रूपए प्रति किलोमीटर एवं एसी मारुति इको 11 रूपए प्रति किलोमीटर एवं ऑक्सीजन सिलेंडर प्रति 100 किलोमीटर 500 रूपए के मान से किरायादरों का निर्धारण किया गया है। इन दरों के अनुसार वाहनों का किराया दोनों तरफ का देय होगा। किसी भी वाहन का रात्रि का अतिरिक्त किराया देय नहीं होगा। साथ ही वाहनों हेतु उपयोगकर्ता से धुलाई करने का अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।

जिले के सभी प्रायवेट एम्बुलेंस मालिकों/चालकों को निर्देशित किया गया है कि वे वर्णित दरों के अनुसार ही मरीजों व उनके परिजनों से किराया ले अन्यथा वे दण्ड के भागी होंगे। उक्त दरों से अधिक किराया लेना दण्डनीय होगा। अधिक किराया लेने की दशा में संबंधित मरीज/परिजन अपर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (9425002541), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो.नं. (9131002225), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग पुष्पराजगढ मो.नं. (8930187160), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग अनूपपुर मो.नं. (7722997278), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग कोतमा मो. नं. (9630130255), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग जैतहरी मो.नं. (8827011150), क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनूपपुर मो.नं. (9039455296), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर मो.नं. (9893880858), सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय अनूपपुर मो.नं. (9589334785), खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर मो.नं. (9826118683), खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा मो.नं. (8989496088), खण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी मो.नं. (9893974942), खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ मो.नं. (9425898300), पुलिस कन्ट्रोल रूम अनूपपुर मो.नं. (7049101013) से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने जिला अन्तर्गत समस्त एम्बुलेस वाहन मालिक/चालकों को अपने वाहन संबंधी जानकारी (वाहन क्रमांक, चालक का नाम, एम्बुलेंस मालिक का नाम/मो.नं., चालक का नाम एवं मो.नं.) अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला अनूपपुर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।