चचेरे भाई ने की छोटे भाई की हत्या  फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बलरामपुर- रामानुजगनन्ज जिले मेदिनदहाड़े युवक की बेरहमी से कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुसमी पुलिस ने आरोपी को जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. भाई ने भाई का कत्ल इतनी बेरहमी से की थी कि देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं.

भाई का सिर धड़ से कर दिया था अलग

दरअसल, कुसमी थाना क्षेत्र के देवसराकला गांव में दिनदहाड़े चचेरे भाई ने भाई के गले पर टांगी से वार कर दिया था. आरोपी ने 3 से 4 बार ताबड़तोड़ वार किया था, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया था. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी. मातम का माहौल पसरा हुआ था. आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया मामले की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश के लिए 2 टीम बनाई थी. कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने बताया कि आरोपी चुरैल ढोढ़ा जंगल में छिपा था. इसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी सागर राम ने पूछताछ में बताया कि भीमराम उसकी पत्नी पर बुरी नियत रखता था, जिससे उसकी गांव में बदनामी हो रही थी. इसी गुस्से से मौका देखकर उसने अपने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.