अवैध देशी कटटा व सटटे की खाईवाली करते..."> अवैध देशी कटटा व सटटे की खाईवाली करते..."> अवैध देशी कटटा व सटटे की खाईवाली करते...">

अवैध देशी कटटा  व सटटे की खाईवाली करते हुए सदर हिण्डौन पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अवैध देशी कटटा व सटटे की खाईवाली करते हुए सदर हिण्डौन पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


करौली / मदन मोहन भास्कर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियार,जुआ, सटटा के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत हिण्डौन उप अधीक्षक किशोरी लाल के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी कृपाल सिंह जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अभियान के तहत टीम का गठन किया गया जिसमें हरेन्द्र सिंह,बच्चूसिंह ,जीतेन्द्र,सोहन सिंह द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर रीठोली से गुर्जर गांवडा की ओर जाने वाले रास्ते पर बिजली के ग्रेड के पास से मुकेश मीणा पुत्र मनमोहन मीणा निवासी खारी का पुरा झारेडा को अवैध हथियार देशी कट्टा 315 बोर एवं एक राउंड सहित आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।


सटटे की खाईवाली करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थानाधिकारी कृपाल सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद निर्देशानुसार उप अधीक्षक किशोरीलाल ने सुपरविजन में टीम गठित की गई जिसमें घनश्याम,योगेश वीरेन्द्र,सोहन सिंह के द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर बरगमा तिराया साहब सिंह की हवेली के पास से राजेश पुत्र रामखिलाड़ी जाति ब्राहमण उम्र 36 साल निवासी बरगमाको सटटा उपकरण के साथ सटटा राशि 1030 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें एवं लाइक,कमेंट्स व शेयर करें।

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/