गांव कललाखेडी मे आज बजरगबली का अबिसेक किया महामारी को खत्म करने के लिए मंदिरों में किया हवन पूजन एवं जलाभिषेक

गांव कललाखेडी मे आज बजरगबली का अबिसेक किया महामारी को खत्म करने के लिए मंदिरों में किया हवन पूजन एवं जलाभिषेक

गाँव कलाल खेङी सहित आस-पास के गांव में महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वही गोठड़ा माताजी ने भविष्यवाणी की है जिसमें महामारी से बचाव के लिए हनुमान आराधना एव हवन करने की बात कही गई है जिसके चलते ग्राम कलाल खेङी में शनिवार के दिन को पूरे गांव के लोगों ने जंगल में भोजन बनाया भोजन बनाने के पहले गांव के मंदिरों में पूजा अर्चना की गई संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हवन एक जलाभिषेक किया गया व पूरे गांव में अभिषेक के जल का छिड़काव किया गया जिसके बाद महाआरती हुए वही भगवान से कोरोना संक्रमण के समाप्त की कामना की |