आंधी तूफान में हुए नुकसान का मूल्यांकन करने हेतु प्रभारी मंत्री ने अनूपपुर कलेक्टर को दिए निर्देश

अनूपपुर-कोतमा क्षेत्र में 13 मई 2021 को देर शाम आई तेज आंधी तूफान के कारण कई पेड पौधे टूट जाने व कई गरीबों के शीट छप्पर के उडने से काफी नुकसान हुआ है जिस संबंध में बिसाहूलाल सिंह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा कलेक्टर अनूपपुर एवं एस डी एम कोतमा को दूर भाष के माध्यम से स्थिति का जायजा लेने एवं आंधी तूफान से हुई क्षति का सर्वेक्षण कराकर किसानों एवं गरीबों का हुई क्षति का आकलन कर मुआवजा देने का स्पष्ट निर्देश दिए है उन्होंने जमीनी स्तर पर हुए आम जनता के नुकसान का सही मूल्यांकन करने और उन्हें मुआवजा दिलाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है जिससे कि संकट की घड़ी में ऐसे लोगों की अधिक से अधिक मदद हो सके उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।