पीने के पानी की माँग को लेकर कलेक्टर ..."> पीने के पानी की माँग को लेकर कलेक्टर ..."> पीने के पानी की माँग को लेकर कलेक्टर ...">

पीने के पानी की माँग को लेकर कलेक्टर को भेजा पत्र

पीने के पानी की माँग को लेकर कलेक्टर को भेजा पत्र

हिण्डौन सिटी/ मदन मोहन भास्कर। हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 52,53,54 में अमृत जल योजना के तहत पीने के पानी सप्लाई सुचारू रूप से कराने हेतु वार्ड नम्बर 52 के पार्षद अश्वनी ने उपखण्ड अधिकारी सुरेश यादव के माध्यम से कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को पत्र भेजा। उक्त विषय में पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र के अमृत जल योजना के तहत आने वाले वार्ड संख्या 52,53, 54 के में गत 20-25 दिन से सप्लाई नहीं होने से क्षेत्रवासियों में पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनके सामने गंभीर संकट खड़ा हो रखा है और इस समय गर्मी का मौसम होने से पानी की खपत भी अधिक होती है, वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दौरान सभी का जीवन वैसे ही दुष्कर हो रखा है। पार्षद अश्वनी ने अमृत जल योजना के तहत पानी के टैंकर लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था की माँग की है।


रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें एवं लाइक,कमेंट्स व शेयर करें।

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/