पांच आरोपियों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट अपराध दर्ज भेजा गया जेल

बलरामपुर :- - लगभग 19 वर्षीय युक्ति घर से प्रताड़ित होकर अपने घर से निकल कर घर से O1 किलोमीटर दूर आकर और अपने प्रेमी को बुलाकर अपने प्रेमी के घर चली गई थी लड़की के परिजन के द्वारा लड़के के साथ शादी के लिए रिश्ता तय करने की बात दोनों पक्षों की जा रही थी परंतु ऐसा क्या हो गया कि लड़की के परिजनों के द्वारा लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे लड़की परिजनों के साथ दुखी होकर अपने प्रेमी को कॉल करके बुलाई और उसके घर चली गई जिससे लड़की के परिजनों द्वारा लड़के के घर जा कर मारपीट अभद्र गाली गलौज कर लड़की और लड़के का शादी करने की बात कह कर वाड्रफनगर चौकी ले जाकर एफ आई आर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है जिससे दुखी होकर लड़के के परिजनों द्वारा पार्थिया पूर्णिमा पटेल पति देवानंद पटेल ग्राम पंचायत बड़कागांव आश्रीत ग्राम बगीचापारा थाना चलगली में 11 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुमेरा पटेल पति राजेश पटेल की पुत्री प्रतिभा पटेल मेरे लड़के अटल पटेल को बुलाकर स्वेच्छा पूर्वक मेरे घर आई थी सुमेरा पटेल के द्वारा जबरन भगा लेने की दोषी ठहराते हुए घटना दिनांक 9 मई को सुबह 7:00 बजे सुजीत पटेल पिता श्रीमान पटेल ,सुजीत पटेल पिता ललता पटेल ,रितेश पटेल पिता हीरालाल पटेल, श्रीमती सुमेरा पटेल पति राजेश, पटेल प्रिंस पटेल पिता राजेश पटेल, सभी ग्राम पंचायत परसडीहा निवासी चौकी वाड्रफनगर के द्वारा बोलेरो वाहन में आकर प्रार्थीया पूर्णिमा पटेल के घर में घुसकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे तथा प्रार्थिया के सास मनन देवी देवर विवेकानंद पटेल नीता देवी पटेल एवं अटल पटेल को लात मुक्का से मारपीट करने लगे तथा घर के सभी सदस्य के साथ सभी आरोपीगण मारपीट किए हैं मारपीट करने से इनके माताजी के कमर में तथा सभी के वाह पीठ सिर पर गंभीर चोट आई जिसके प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 37 / 2021 की धारा 294,323,506,452,147,149 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया सूचना के दौरान आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 12 मई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक नेतराम पैकरा ,आरक्षक संतोष गुप्ता ,जेम्स लकड़ा ,मनबोध मरकाम ,राजेंद्र लकड़ा एवं महिला आरक्षक सोनाली तिर्की का सक्रिय योगदान रहा