लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर,5 दुकाने 3 दिन के लिए सील

कोतमा-वर्तमान में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है इसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पूरे जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है । निर्देश दिए गए हैं कि कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी ना हो एवं किराना दुकानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को किराना सामान पहुंचाएं बावजूद इसके दुकानदार मान नहीं रहे हैं और दुकानों के शटर खोलकर भीड़ इकट्ठी करते हुए सामानों की बिक्री कर रहे हैं । 11 एवं 12 मई को एसडीएम ऋषि सिंघई के निर्देश पर नगर की है दुकानों को 3 दिनों के लिए सील करते हुए कार्यवाही की गई । जिन दुकानदारों की दुकानें सील की गई उनमें इम्तियाज किराना महामाया कार, शृंगार संगम, ड्रेसेस सचिन ड्रेसेस, सुनील किराना दुकानों को 3 दिन के लिए सील किया गया । कार्यवाही में पटवारी मयंक चतुर्वेदी, राजीव द्विवेदी, दीपक मिश्रा, राम सिंह एवं नगरपालिका की टीम शामिल थी,इन दुकानदारों के द्वारा पूर्णा कर्फ्यू का उल्लंघन किया जा रहा था।