आंधी तूफान आने से गीरा घर कनेशक्शन  करेंट लगने से एक ग्रामिण की मौत

वाड्रफनगर :-- बलरामपुर जिले के ब्लाक वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गैना में कल शाम को आंधी तूफान आने से घरेलु कनेक्शन तार गिर गया था गीरे हुऐ तार के करेंट लगने से एक ग्रामी ण की मौत हो गई आपको बता दूं कि सुरेन्द्र सिंह मरकाम पिता बिरबल सिंह मरकाम उम्र लगभग 35 वर्ष आज सुबह बाहर जाने घंर से निकला था कि खाली पैर से विद्युत करेंट की चपेट मे आने से परिजनो द्वारा उठाकर पुरे शरीर मे गोबर से लपेट दिया गया था और मौत हो गई करेन्ट की मौत की खबंर आग की तरह फैलने पर ग्रामीणो मौके पर पहुँच कर और तुरन्त ट्रांसफार्मर से डीओ को उतार दिए उसके बाद उसे तार से अलग किया गया फिर थाना प्रभारी रघुनाथ नगर को भी सूचना दिया गया थाना प्रभारी द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जनपद सदस्य पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष व सरपंच मौजूद रहे लाइन विभाग को जानकारी दिया गया है लेकिन विद्युत विभाग मौके पर किसी भी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मौके पर मौके का जायजा नहीं लिया गया ।