पत्रकार को गाली गलौज की एवं जान से मारने की धमकी दी मामले में 24 घण्टे में दर्ज हुआ मुकद्दमा ।

यूपी सरकार से पत्रकारों एवम समर्थकों की सैटेलाइट व फेसबुक पर की गई गयी दोषियों पर कार्यवाही की मांग पर हरकत में आए पुलिस प्रशासन


कासगंज ।सोरों के पत्रकार संग हुई घटना पर 24 घण्टे बाद सोरों पुलिस दोषियो पर दर्ज किया मुकद्दमा क्योंकि घटना के बाद दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच के नाम पर टाल मटोल कर रही है लेकिन पत्रकारों ने कहा कि क्या कासगंज एटा फिरोजाबाद मैनपुरी। आगरा लखनऊ कानपुर मथरा दिल्ली आदि जनपदों से एक सूर में दोषियों पर कार्रवाई को लेकर लगातार योगी सरकार एवम यूपी पुलिस से कार्य बही की मांग की जाती रही फिर रविवार को सुबह 11 बजे दोषियों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैं ..
दरअसल कोरोना काल में कोरोना कर्फ्यू को लेकर धीजिला गांधीधी (जिला संवाददाता) हिंदी दैनिक सांध्य पुरस्कार / यूपी एक्सप्रेस कासगंज सचिन उपाध्याय पत्रकार गंगा जी घाट सामुदायिक केंद्र पर चोखीसंग द्वारा तीर्थ यात्रियों को अवैध तरीके से स्नान ंका क्रिया कार्य कराने का विरोध करने पर उसकी खबर न बनाने को लेकर चौखिआई गैंग ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी दूसरे उसी शनिवार सुबह 9:30 बजे पत्रकार ब्यूरो चीफ दैनिक सांध्य पुरस्कार / यूपी एक्सप्रेस कासगंज सचिन उपाध्याय के घर चौकी गैंग के सरगना सतीश चंद के साथ हुई। भारद्वाज, नितेश मेधावी, अनुराग पाटा, सोहनंडापंडा,दीपक गब्बर आदि एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलो पर गुंडे सवार होकर पत्रकार के घर पर पहुंचे उसे जान से मारने की सजा दी के घर से बाहर निकलने के लिए चुनौती दी पत्रकार डर के मारे अपने घर में से बाहर नहीं निकले वह कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह सिंह को अवगत किए मौके पर पुलिस पहुंची तब तक चौखलान गैंग वहां से फरार हो गई पत्रकार द्वारा कोतली में लिखित तहरीर दी है चौकी आई गैंग द्वारा मेरी हत्या की जा सकती है मेरे परिवार को भी जान माल का खतरा है गुप्ताओं पर मुकदमा पंजीकृत किया जाए। पर कानूनी कार्रवाई की जाए वही उपयोगकर्ता ने सीएम योगी डीजीपी और डीएम कासगंज से भी ट्विटर के माध्यम से अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।डीजीपी और डीएम कासगंज से भी सोनी के माध्यम से अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।डीजीपी और डीएम कासगंज से भी सोनी के माध्यम से अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।