दुकान बंद कराने पहुँचे थे अधिकारी, व्यापारियो ने उठा लिए डण्डे,

कोरबा - कोरबा जिले में जारी पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अधिकारियों को अब आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर काम कर रहे व्यवसायियों की हरकतें हिमाकत पूर्ण होने लगी हैं। ऐसे ही एक दुकान के दो संचालकों ने जांच टीम के दो युवा अधिकारियों पर डण्डा तान दिया, गनीमत रही कि चलाया नहीं वरना अधिकारी चोटिल हो जाते,दरअसल बालको थाना क्षेत्र के रूमगरा बाइपास में संचालित संजय-दिनेश जनरल स्टोर्स को खोलकर दुकानदारी की जा रही थी।दुकान के पास एक बाइक सवार मौजूद था और 2 व्यक्ति बाइक में चावल की बारी लाद रहे थे। लॉकडाउन का पालन कराने घूम रही टीम यहां रुकी। व्यवसायी संजय श्रीवास व दिनेश श्रीवास टीम को देखकर ऐतराज करने लगा। नायब तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया, खाद्य निरीक्षक शुभम मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर देवांगन, विकास भगत, पटवारी अंकित द्विवेदी ने पूछताछ की तो संजय व दिनेश बहस करने लगे। व्यवसायियों को दुकान बंद करने और भीतर जाने के लिए कहा गया तब संजय व दिनेश ने बड़े डंडे को 2 टुकड़े में तोड़कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास भगत व आरआर देवांगन को मारने के लिए उठा लिया और गाली-गलौच करने लगे। इस घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया जा रहा था जिससे दोनों व्यवसायी उग्र हो उठे।बाद में नायब तहसीलदार ने इसकी लिखित शिकायत बालको थाना में दी। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी संजय व दिनेश श्रीवास पर धारा 186, 269, 270, 294, 353, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।