कोरोना टीकाकरण में भी लापरवाही,पात्र लोगो को होना पड़ रहा टीकाकरण से वंचित,

कुरुद/धमतरी:-बुधवार को अधिकतर राष्ट्रीय,प्रादेशिक समाचार पत्रों में समाजसेवी, पत्रकार सम्बोधित करते हुवे एक युवक की ओर से आम जनता को टीकाकरण का सन्देश देते एक समाचार प्रकाशित हुआ था जिस पर समाचार पत्रों के संवाददाता, पत्रकार, की नजर भले न गई हो पर आम जनता के मन मे जरूर सवाल उठ रहे हैं,सवाल यह उठ रहा है कि जब आम जनता के लिए टीकाकरण की कम से कम उम्र 45 वर्ष निर्धारित किया गया है, 18 वर्ष से ऊपर वालो के लिए जिले में वर्तमान में पूर्ण आदेश प्राप्त नही हुआ है जिसके चलते 18 वर्ष से अधिक उम्र वालो को वर्तमान में टीकाकरण नही किया जा रहा है तो कैसे कम उम्र वाले का टीकाकरण किया गया वह भी बिना फ्रंट लाइन वर्कर के होते हुए ,न ही शासकीय सेवक के होते हुवे,बताया जाता है कि यह फोटो एक से डेढ़ माह पुराना है यह कुरुद स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत का है,कुछ इसी तरह की शिकायत नारी स्वास्थ्य केंद्र से भी प्राप्त हुई है कि शासन के आदेश के विपरीत कम उम्र के लोगो को टीकाकरण किया गया है जिसके चलते टीकाकरण के पात्र लोगो को भी टीकाकरण से वंचित होना पड़ा,इस समाचार के प्रकाशन के पश्चात आम जनता का कहना है कि पात्र लोगो को टिका न लगाकर अपात्र लोगो को किस आधार पर टीकाकरण किया गया है, एवँ टिका लगाने वालों पर विभागीय जांच, एव कार्यवाही होनी चाहिये जिससे पात्र लोगो को टीकाकरण से वंचित न होना पड़े।