पंचायत चुनाव परिणाम के बाद दो पक्षों में हुई मार, आगजली तक पहुँचा मामला

महराजगंज/रायबरेली। पंचायत चुनाव परिणाम के बाद बवाल शुरू महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के खैरहना में जलाई गई बुलट मोटर साइकिल। जानकारी के अनुसार खैरहना प्रधान राजू चुनाव जितने के बाद अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में निकले थे तभी अन्य प्रत्याशी से बवाल हो गया। वहीं खैरहना गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। प्रधान पति समेत दो लोग घायल हुए हैं। प्रधान पति के घायल होने की सूचना के बाद दोनों पक्षों के समर्थकों ने गांव में जमकर बवाल किया। दुकानों में तोड़फोड़ की गई और एक बाइक भी आग के हवाले कर दी और दूसरी बाइक तोड़ डाली गई पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रधान पति को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। विवाद का मुख्य कारण आतिशबाजी करना बताया जा रहा है प्रधान पक्ष के समर्थक आतिशबाजी कर रहे थे तभी बवाल शुरू हुआ। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुँची और बवाल को संभाला घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है घटना को लेकर महराजगंज कोतवाली पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है आगे कोई घटना ना होने पाए जिसके लिए कुछ पुलिस कर्मी मौके पर तैनात है।